मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद : 12 करोड़ से बदलेगी ईएसआई अस्पताल की सूरत

02:17 PM Aug 27, 2021 IST

फरीदाबाद, 26 अगस्त (हप्र)

Advertisement

सेक्टर-8 स्थित ईएसआई अस्पताल की हालत जल्द सुधरने वाली है। इसकी मरम्मत कराई जाएगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने लगभग 12 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट जारी किया है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को काम सौंपा गया है। अस्पताल की मरम्मत के लिए अब तक तीन बार बजट पास हो चुका है। काम भी संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया था, इसके बावजूद मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ। इससे डॉक्टर और मरीज काफी परेशान हैं। अब फिर बजट जारी कर काम शुरू करने की तैयारी है। अभी यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की हालात बेहद खराब है। छत जर्जर है। सेंट्रल एसी खराब है। एक डॉक्टर ने बताया कि कि डॉक्टरों को भी डर के साये में इलाज करना पड़ता है। सेक्टर-16 स्थित ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से अस्पताल की मरम्मत के लिए दो साल में दो बार बजट पास हो चुका है। लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हुआ। इंकलाबी मजदूर केंद्र के सचिव संजय मौर्या ने आरोप लगाया कि विभाग मजदूरों के वेतन से हर महीने करोड़ों रुपये काटता है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है।

क्या कहते हैं निदेशक

Advertisement

ईएसआई हेल्थ केयर हरियाणा के निदेशक डा. अनिल मलिक का कहना है कि सेक्टर-8 ईएसआई अस्पताल की मरम्मत का काम कोरोना महामारी के कारण रुका हुआ था। निगम की ओर से मरम्मत का कार्य सीपीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है। इस पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
अस्पतालईएसआईकरोड़,फरीदाबादबदलेगी