For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरीदाबाद प्रशासन ने गांव फतेहपुर बिलोच में किया ग्रामीणों से संवाद

08:59 AM Jul 02, 2025 IST
फरीदाबाद प्रशासन ने गांव फतेहपुर बिलोच में किया ग्रामीणों से संवाद
फरीदाबाद के गांव फतेहपुर बिलोच में ग्रामीणों से संवाद करते जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 1 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद ने सोमवार की सायं जिला के गांव फतेहपुर बिलोच में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी विक्रम सिंह व पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर समाधान किया। इस दौरान गांव की सरपंच सरोज सैनी मौजूद रहीं।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है।
ग्रामीणों द्वारा डीसी के समक्ष रखी गयी गांव के जोहड़ के पुनर्जीवन की मांग को लेकर उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों की इस मुख्य मांग को स्वीकार करते हुए प्रशासन गांव के जोहड़ का पुनर्जीवन कार्य सीएसआर के तहत जेसीबी कंपनी से करवाने का निर्णय लिया गया है और जोहड़ के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने नशा मुक्त फरीदाबाद बनाने पर जोर दिया। ग्रामीणों ने फूलमाला व पगड़ी बांधकर अधिकारियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में एडीसी सह सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीडीपीओ प्रदीप कुमार, सीएमओ जयंत आहूजा, बीडीपीओ पूजा शर्मा भी मौजूद रहे।

Advertisement

गांवों के विकास में अपना योगदान दें ग्रामीण

उपायुक्त ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। गांव के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए। डीसी विक्रम सिंह ने लिंगानुपात सुधार जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को अपने गांव में जीवन्त करके दिखाए और गांव के लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देने के साथ साथ उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement