फरीदाबाद, 16 जनवरी (हप्र) सेक्टर-12 स्थित मिनी सचिवालय के सामने बृहस्पतिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में एसबीआई बैंक की कैशियर गुरलीन कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार बैंक की कैशियर सुबह लगभग 9.45 बजे अपने कार्यालय जा रही थी। उसी समय टाउन पार्क की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गंभीर चोटों के कारण गुरलीन कौर को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिनी सचिवालय के गेट पर तैनात गार्ड पंकज के अनुसार यह दुर्घटना अत्यधिक गति और स्पीड ब्रेकर की अनुपस्थिति के कारण हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तेज रफ्तार कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।