Faridabad : वॉल्व इन वॉल्व तकनीक से दिल के मरीज को मिला नया जीवन
फरीदाबाद, 8 अप्रैल (हप्र)
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में 59 वर्षीय महिला के हृदय का एक दुर्लभ और अत्यंत जटिल इलाज सफलतापूर्वक किया गया। मरीज को सांस फूलने, शरीर में सूजन और लगातार बेचैनी जैसी गंभीर समस्याएं हो रही थीं। रातभर दर्द के कारण वह सो नहीं पाती थीं। जांच में सामने आया कि उनके हार्ट में 10 साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी से लगाया गया वॉल्व अब सिकुड़ चुका था और ठीक से काम नहीं कर रहा था। डॉक्टरों के अनुसार यह स्थिति हार्ट फेलियर की श्रेणी में आती है। महिला की उम्र और अत्यधिक वजन के चलते ओपन हार्ट सर्जरी करना बेहद जोखिम भरा था। यही वजह रही कि कई अस्पतालों ने इस केस को करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में मरीज एकॉर्ड अस्पताल पहुंची, जहां कार्डियोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता, डॉ. सिम्मी मनोचा, डॉ. मेश कोहली, कार्डियक सर्जन डॉ. बीजू पिल्लई ओर कार्डियक एनेस्थेटिक आदित्य की अनुभवी टीम ने वॉल्व इन वॉल्व तकनीक के माध्यम से महिला का जीवन बचाया। इस सफल इलाज के लिए अस्पताल सीएमडी डॉ. जितेंद्र कुमार ने पूरी टीम को बधाई दी।