मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में विदाई समारोह आयोजित

08:40 AM Apr 23, 2025 IST
कैथल स्थित आईजी कॉलेज में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मिस आईजी को पुरस्कार देते आरबी खुरानिया। -हप्र

कैथल, 22 अप्रैल (हप्र)
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय में मंगलवार को स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रीवियस ईयर की छात्राओं द्वारा सीनियर छात्राओं के सम्मान में एक भव्य फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग और सांयकालीन सत्र की प्रभारी डॉ. श्वेता तंवर ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। फैशन शो, नृत्य, गीत-संगीत और संस्मरणों से सजे इस आयोजन में सीनियर छात्राओं के योगदान को यादगार बनाया गया। छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता को सुंदर शब्दों में व्यक्त किया और माहौल को भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम का समापन जोश, उमंग, आभार और प्रेरणा के साथ हुआ। छात्राओं ने इस विदाई समारोह को जीवन की सबसे यादगार घड़ी बताया।

Advertisement

कोमल बनी मिल आईजी

मिस आईजी कोमल बीए फाइनल, प्रथम रनर अप सिमरन बीसीए फाइनल, द्वितीय रनर अप वंदना बीए फाइनल, मिस बेस्ट स्माइल खुशी बीए फाइनल, मिस बेस्ट कॉस्ट्यूम अक्षिता बीएससी नॉन मेडिकल फाइनल। मिस आईजी को विशेष सम्मान स्वरूप ताज पहनाया गया और ट्रॉफी भेंट की गई। प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमेशा प्रगति की ओर अग्रसर रहो, मेहनत और मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। डॉ. श्वेता तंवर ने कहा कि आईजी कॉलेज की छात्राएं अनुशासन, संस्कार और समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं। मुख्य अतिथि राम बहादुर खुरानिया ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कॉलेज की 15 नियमित पुस्तकालय उपयोग करने वाली छात्राओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement