मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Farah Khan Controversy : होली को 'छपरियों का त्योहार' बोलना फराह को पड़ा भारी, FIR की मांग को लेकर HC में दर्ज हुई याचिका

03:10 PM Mar 25, 2025 IST

चंडीगढ़, 25 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Farah Khan Controversy : बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ हाल ही में एक विवाद उठ खड़ा हुआ है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने आरोप लगाया है कि फराह खान ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड में होली के त्योहार को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा दर्ज याचिका में कहा गया है कि फराह खान ने शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में होली को "छपरियों का त्योहार" बताया। याचिका में दावा किया गया है कि इस बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और लोगों में आक्रोश फैल गया। साथ ही, खार पुलिस स्टेशन और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

Advertisement

हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि इस टिप्पणी के बाद उन्होंने 21 फरवरी को खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। याचिका में तर्क दिया गया है कि मामला दर्ज न करना पुलिस द्वारा कर्तव्य की उपेक्षा के समान है।

याचिका में कहा गया है कि शो में की गई टिप्पणियां गैर-जिम्मेदाराना हैं और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालती हैं। वहीं, इस मामले पर वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा कि उनकी मंशा न तो फराह खान से माफी मांगने की है और न ही किसी अन्य से... उनकी एकमात्र मांग एफआईआर दर्ज करना है। उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट पुलिस से इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश देगा। ​

फिलहाल, फराह खान की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। वह वर्तमान में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में बतौर जज नजर आ रही हैं, जहां उनकी टिप्पणियों को लेकर यह विवाद सामने आया है।

Advertisement
Tags :
advocate Ali Kaashif KhanBollywood directorBombay High CourtDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFarah Holi StatementFarah Khanfestival for the ChaprisFIRFormer Big Boss contestantHindi NewsHindustani BhauHolilatest newsVikas Fhatakदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार