मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Prabhakar Karekar: हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन

10:04 AM Feb 13, 2025 IST
पंडित प्रभाकर कारेकर की फाइल फोटो। एक्स अकाउंट @ShelarAshish

मुंबई, 13 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Prabhakar Karekar: जाने-माने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का मुंबई में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

कारेकर के परिवार ने एक बयान जारी कर बताया कि गायक पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्होंने शिवाजी पार्क इलाके में स्थित अपने आवास में बुधवार रात अंतिम सांस ली।

Advertisement

गोवा में जन्मे कारेकर ने ‘बोलावा विठ्ठल पहावा विठ्ठल' और ‘वक्रतुंड महाकाय' को अपनी सुरीली आवाज में गाया। वह एक उत्कृष्ट गायक और एक बहुत अच्छे शिक्षक थे।

वह ‘आकाशवाणी' और दूरदर्शन के एक ‘ग्रेडेड' कलाकार थे। कारेकर ने पंडित सुरेश हल्दांकर, पंडित जितेंद्र अभिषेकी और पंडित सीआर व्यास के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

उन्हें तानसेन सम्मान, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और गोमंत विभूषण पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया। कारेकर ने ऑर्नेट कोलमैन और सुल्तान खान के साथ फ्यूजन संगीत में भी हाथ आजमाया था। उनके तीन बेटे हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPrabhakar KarekarPrabhakar Karekar passes awayप्रभाकर कारेकरप्रभाकर कारेकर का निधनहिंदी समाचार