काव्योत्सव में नामी कवियों ने की शिरकत
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 जुलाई (हप्र)
आत्मा के सौंदर्य का, शब्द रूप है काव्य’, मानव होना भाग्य है, कवि होना सौभाग्य। गोपाल दास नीरज की इन्हीं पंक्तियों से भाव-विभोर होकर कलामय और टीएस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी के संयुक्त तत्वाधान में ‘काव्योत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता लेखिका प्रोफेसर डा. विजया सिंह ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गायक अतुल दुबे भी पहुंचे। सात्विक आर्ट्स के फाउंडर, निर्देशक व अभिनेता अमित सनोरिया, फाइनल मैजिक स्टूडियो के मलिक कंवरपाल कंबोज व डा. मोहित कौशल उपस्थित रहे। काव्य-गोष्ठी में केवलजीत सिंह, पवन ’मुंतजिर’, नारायण भदौरिया ‘नवल’, हरलीन कौर, परिधि अग्रवाल, अनामिका गर्ग, करिश्मा वर्मा, गुलशन चमोली, दिशांत शर्मा, हसन ‘तुकबंदी’, राजेश ‘सुखन’, दीपक बिष्ट, यादित्य शर्मा, विकास आर्या, रोहित कश्यप, अंजली बांगा और डॉक्टर मंजू चावला ने शानदार प्रस्तुति दी।