सुल्तानपुर पक्षी विहार में जुटेंगे देश के प्रसिद्ध शिल्पकार
गुरुग्राम, 19 सितंबर (हप्र)
अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में सुल्तानपुर स्थित पक्षी विहार में हरियाणा और दूसरे राज्यों के प्रसिद्ध शिल्पकार जुटेंगे। वे यहां पक्षियों के शिल्प कलात्मक ढंग से उकेरेंगे। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में ‘खग संग तराश प्रसंग-2023’ नाम से अंतर्राष्ट्रीय आधुनिक मूर्तिकला शिविर आयोजित किया जा रहा है। गुुरुग्राम जिला के लिए यह पर्यटन की नयी संभावनाएं लेकर आएगा।
यह शिविर 30 दिन का होगा। भाग लेने वाले सभी मूर्तिकार यहीं रहकर अच्छी गुणवत्ता के पत्थरों पर साइबेरियन सारस, रोजी पेलिकन, गोरैया, बाज, बुलबुल, कोयल, मैना आदि पक्षियों की आकृतियां तैयार करेंगे। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के मूर्तिकला अधिकारी हृदय कौशल इस शिविर की तैयारियों में जुटे हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि पक्षियों की थीम पर ही इस मूर्तिकला कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सुल्तानपुर का पक्षी विहार हरियाणा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों मेें से एक है, जहां हर साल सर्दियों के मौसम में विदेशों से तरह-तरह के पक्षी आते हैं। शिविर समापन के बाद स्थाई रूप से ये मूर्तियां पक्षी विहार की शोभा बनकर यहीं रखी जाएंगी। कला एवं सांस्कृतिक विभाग इस विरासत को प्रदेश के पर्यटन विभाग को सौंप देगा।