For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रसिद्ध ‘सिनेमैटोग्राफर’  गंगू रामसे का निधन

10:06 AM Apr 08, 2024 IST
प्रसिद्ध ‘सिनेमैटोग्राफर’  गंगू रामसे का निधन
Advertisement

मुंबई, 7 अप्रैल (एजेंसी)
प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर एवं फिल्मकार गंगू रामसे का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे। गंगू रामसे के परिवार के मुताबिक, उन्होंने रविवार सुबह यहां एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। गंगू रामसे ‘रामसे ब्रदर्स’ के सात लोगों में से एक थे, जिन्हें ‘पुरानी हवेली’ और ‘तहखाना’ जैसी मशहूर डरावनी फिल्मों के लिए जाना जाता है। परिवार के मुताबिक, गंगू रामसे पिछले एक महीने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। गंगू रामसे के परिवार में बेटी गीता रामसे और बेटा चंदर रामसे हैं। रामसे ब्रदर्स बैनर के तले गंगू रामसे ने 50 से अधिक फिल्मों के निर्माण में सहयोग किया, जिनमें ‘वीराना’, ‘पुराना मंदिर’, ‘बंद दरवाजा’, ‘दो गज जमीन के नीचे’, और ‘खोज’ जैसी फिल्में शामिल हैं। गंगू रामसे ने ‘द जी हॉरर शो’, ‘सैटरडे सस्पेंस’, ‘एक्स जोन’ और ‘नागिन’ जैसे शो के साथ टेलीविजन में भी काम किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×