मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट अजीत निनान का निधन

08:30 AM Sep 09, 2023 IST

मैसूर, 8 सितंबर (एजेंसी)
प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट अजीत निनान (68) का शुक्रवार को मैसूर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। निनान को ‘इंडिया टुडे’ पत्रिका में कार्टून श्रृंखला ‘सेंटरस्टेज’ और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में ‘निनन्स वर्ल्ड’ के लिए जाना जाता है। उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘आज सुबह उनके अपार्टमेंट में उनका निधन हो गया। मुझे लगता है कि यह दिल का दौरा था।’ सूत्रों ने बताया कि बीते दो वर्षों से निनान मैसूर स्थित अपने घर पर अकेले रह रहे थे। निनान के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां तथा दो नाती-नातिन हैं। बच्चों की पत्रिका ‘टारगेट’ का ‘डिटेक्टिव मूंछवाला’ भी उनके लोकप्रिय कार्टून चरित्रों में से एक है।

Advertisement

Advertisement