असम की प्रख्यात गायिका सुदक्षिणा सरमा का निधन
गुवाहाटी, 3 जुलाई (एजेंसी)
प्रख्यात गायिका सुदक्षिणा सरमा (89) का सोमवार को गुवाहाटी में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सुदक्षिणा सरमा, असम के महान गायक दिवंगत भूपेन हजारिका की छोटी बहन थीं। उनके परिवार में उनकी एक बेटी है जबकि उनके पति गायक दिलीप सरमा और दो पुत्रों का पहले ही निधन हो चुका है। गायिका ने अपनी आंखें और देह मेडिकल अनुसंधान के लिए दान में देने की घोषणा पहले ही कर दी थी।
नौ वर्ष की आयु में सुदक्षिणा ने असम के विख्यात कलाकार बिश्नु रावा के नेतृत्व में कलकत्ता (अब कोलकाता) में ग्रामोफोन रिकॉर्ड्स के लिए चार गाने गाए थे। उन्होंने राज्य में वर्ष 1946 में महात्मा गांधी के अंतिम दौरे में ‘ई जॉय रघुर नंदन’ गाया था। महात्मा गांधी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए, गायन कभी न छोड़ने के लिए कहा था। उनके दोनों पुत्र रितुपर्णा और ऋषिराज भी प्रसिद्ध गायक थे। ऋषिराज का निधन इसी वर्ष मई में हुआ।