जमीन को लेकर पारिवारिक रंजिश, भिड़े दो पक्ष, 22 पर केस दर्ज
सफीदों, 27 अक्तूबर (निस)
सफीदों उपमंडल के सिंघाना गांव में जमीन की मलकियत व कब्जे को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में हुए झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हैं। कल इस गांव के शेरसिंह के बयान पर सफीदों सदर पुलिस ने उसके नजदीकी परिवार के ही 11 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया था जिसमें इन्द्र, महेन्द्रसिंह, प्रवीन, नीरज, दीपक, रवि, विजयपाल, कवरपाल, राजेश, तिलक व अनुज को नामजद किया गया था। शेरसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसके दादा के स्वर्गवास के बाद इंतकाल विरासत में उसे उसके हक की जमीन आरोपियों ने नहीं दी जिसका उसने दीवानी अदालत में दावा किया हुआ है। उसका आरोप है कि आरोपी जो जमीन पर काबिज हैं उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिन्होने साजिशन उस पर व उसके परिजनों पर हमला किया जिसमें उसका भाई सुरेश गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है। इसके बाद दूसरे पक्ष के नीरज के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके विरोधी पक्ष के भी 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है।