मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Family Dispute रिश्तों की हदें पार: झज्जर में पिता ने बेटे और भाई पर दर्ज कराया केस, मारपीट, चोरी और धमकी का आरोप

09:14 AM Jun 10, 2025 IST

झज्जर, 10 जून (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के झज्जर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे और बड़े भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों ने दुकान पर मारपीट की, पैसे चुराए और जान से मारने की धमकी दी।

यह मामला झज्जर के गांव जाखौदा का है। हंसराज नामक व्यक्ति गांव में किरयाणा की दुकान चलाता है। हंसराज के अनुसार, उसकी दुकान पर काम करने वाली एक महिला को लेकर उसके बेटे और भाई को आपत्ति थी। इसी बात को लेकर दोनों ने दुकान पर आकर विवाद किया।

Advertisement

शिकायत के अनुसार, आरोपी न सिर्फ गल्ले से 10,000 रुपये निकालकर ले गए, बल्कि दुकान में मौजूद दो अन्य महिलाओं से भी मारपीट की। इतना ही नहीं, दुकान में तोड़फोड़ की गई और हंसराज की कार के शीशे भी तोड़ डाले गए।

हंसराज ने यह गंभीर आरोप भी लगाया कि उसका बेटा अवैध हथियार रखता है और उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने हंसराज की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें पारिवारिक संबंधों के टूटने के साथ-साथ अपराध की गंभीरता भी जुड़ गई है।

Advertisement
Tags :
AssaultFamily DisputeFIRJhajjarTheftएफआईआरचोरी’झज्जरपारिवारिक विवादमारपीट