मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आत्महत्या रोकने में परिवार, सहकर्मी निभा सकते हैं भूमिका : मीनू जैन

10:48 AM Sep 10, 2024 IST
यमुनानगर स्िथत डीएवी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेतीं अध्यापिकाएं एवं छात्राएं। -हप्र

यमुनानगर, 9 सितंबर (हप्र)
डीएवी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन लेक्चर व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारती साइकेट्रिक अस्पताल से आयीं मनोवैज्ञानिक परामर्शकर्ता डोली मेहता मुख्य वक्ता रही। अध्यक्षता कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने की। कार्यक्रम मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा की देखरेख में हुआ। इस दौरान छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को आत्महत्या न करने के प्रति जागरूक भी किया। डॉ. जैन ने कहा कि जीवन की चुनौतियों से हार मानकर व्यक्ति हताश हो जाता है, जो कि कई बार आत्महत्या जैसा कदम भी उठा लेता है। कोई भी व्यक्ति आत्महत्या न करे, इसलिए परिवार के सदस्यों, दोस्तों, सहकर्मियों इत्यादि सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। डोली मेहता ने इस वर्ष की थीम ‘चलो बातचीत शुरू करते हैं’ व ‘अंधकार भगाते हैं’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी को मानसिक रूप से संघर्ष करते हुए देखें तो उससे बात करें। उसकी मदद के लिए आगे आएं।
इस मौके पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में बीए मनोविज्ञान ऑनर्स प्रथम वर्ष की हंसिका ने पहला, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा निवेदिता और रजनी ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीए प्रथम वर्ष की सनाया और बीएससी फैशन डिजाइनिंग की छात्रा नंदनी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया।
फोटो : यमुनानगर के डीएवी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती अध्यापिकाएं एवं छात्राएं। -हप्र

Advertisement

Advertisement