परिवार पर लाठियों से हमला, 4 को गंभीर चोट
10:44 AM Dec 15, 2024 IST
Advertisement
झज्जर, 14 दिसंबर (हप्र)
झज्जर के गांव खेड़ी खुम्मार में एक परिवार पर लाठियों व लोहे की राॅड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमले में परिवार के चार लोगों को चोट आई हैं। उन्हें झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन एक घायल सुरेन्द्र ने अपने ही परिवार के कुछ लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। सुरेन्द्र का कहना है कि वह अपने मकान के पास अपनी गाड़ी की धुलाई कर रहा था। उसी दौरान उसका ताऊ शमशेर अपने परिवार की महिलाओं व अन्य लोगों के साथ वहां लाठियों व राॅड से लैस होकर आया और उनके परिवार पर हमला बोला गया। इस हमले में उसकी पत्नी, बेटी व बेटे को भी चोट आई हैं। पुलिस जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement