बम धमाके की दी झूठी सूचना, सिलीगुड़ी से युवक गिरफ्तार
गुरुग्राम, 24 जून (हप्र)
टेलीफोन पर गुरुग्राम को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला व्यक्ति शनिवार को पश्िचम बंगाल के सिलीगुड़ी गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि शुक्रवार को स्पाइस जेट एयरलाइंस, उद्योग विहार फेज-2, के कॉल सेंटर में फोन करके किसी व्यक्ति ने बम धमाका होने की सूचना दी थी। इस सम्बन्ध में थाना उद्योग विहार में कई धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा एक पुलिस टीम गठित करके मामले की जांच शुरू की गई। बम की सूचना जिस मोबाईल नंबर से प्राप्त हुई थी, उसकी जांच करने पर आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई। शनिवार को उसे सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सुनील झा (37) निवासी सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह सिलीगुड़ी में एक कॉल सेंटर में काम करता है तथा उसने मजाक में बम की कॉल कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की कॉल करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस मामले में एयरलाइंस के कॉल सेंटर में कॉल आई थी कि गुरुग्राम को बम से उड़ा दिया जाएगा।