मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बम धमाके की दी झूठी सूचना, सिलीगुड़ी से युवक गिरफ्तार

12:36 PM Jun 25, 2023 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 24 जून (हप्र)

टेलीफोन पर गुरुग्राम को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला व्यक्ति शनिवार को पश्िचम बंगाल के सिलीगुड़ी गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि शुक्रवार को स्पाइस जेट एयरलाइंस, उद्योग विहार फेज-2, के कॉल सेंटर में फोन करके किसी व्यक्ति ने बम धमाका होने की सूचना दी थी। इस सम्बन्ध में थाना उद्योग विहार में कई धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा एक पुलिस टीम गठित करके मामले की जांच शुरू की गई। बम की सूचना जिस मोबाईल नंबर से प्राप्त हुई थी, उसकी जांच करने पर आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई। शनिवार को उसे सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सुनील झा (37) निवासी सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह सिलीगुड़ी में एक कॉल सेंटर में काम करता है तथा उसने मजाक में बम की कॉल कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की कॉल करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस मामले में एयरलाइंस के कॉल सेंटर में कॉल आई थी कि गुरुग्राम को बम से उड़ा दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
गिरफ्तारधमाकेसिलीगुड़ीसूचना,