फर्जी फार्मा डिग्री गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत 3 काबू
राजपुरा, 6 अगस्त (निस)
लाखों रुपये लेकर डी. फार्मा, बी. फार्मा की जाली डिग्रियां बनाने का गिरोह चला रहे सरगना राजपुरा निवासी कथित डाक्टर जितेंद्र बब्बर को हरियाणा क्राइम ब्रांच ने काबू किया है। बताया जाता है कि वह हलका घनौर के गांव सेहरा में वर्षों से प्रेक्टिस कर रहा था। इसके इलावा जगाधरी निवासी रोहताश कुमार व हितेष शर्मा को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच हरियाणा कर रही है, जिसमें छत्तीसगढ़, पंचकूला व राजपुरा के और कई गिरोह सदस्य भी फंस सकते हैं।
बताया जाता है कि जितेंद्र बब्बर ने गांव सेहरा में मेडिकल की दुकान (बब्बर मेडिकल) के अलावा वहां लैब के साथ क्लीनिक भी बनाया हुया है। अपने आप को डाक्टर कहने वाले उक्त आरोपी के बारे में बताया जा रहा है वह खुद नकली डिग्री पर प्रेक्टिस कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था। उसने खुद नकली डिग्रियां बनाने का धंधा शुरू किया व लाखों रुपये लेकर छत्तीसगढ़ से 10वीं, 12वीं मेडिकल में पास करवाकर पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी आदि से डी. फार्मा व बी. फार्मा के कोर्स आदि करवाता था।
इस संबंध में जब जांच कर रहे डीएसपी अमित दाहिया से बार-बार सम्पर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका जबकि अारोपी जितेंद्र बब्बर के बेटे अशुंल बब्बर से मामले के बारे में स्पष्टीकरण जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।