मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नकली पेस्टिसाइड‍ फैक्टरी के गोदाम पर छापा

07:47 AM Aug 29, 2023 IST
featuredImage featuredImage

रोहतक (निस)

Advertisement

फसलों के लिए नकली दवा बनाकर किसानों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाली एक फैक्टरी के गोदाम पर क्वालिटी कंट्रोल और पुलिस ने छापेमारी की है। गोदाम में रखी कई क्विंटल नकली दवा बरामद की है। इसके अलावा वहां काम कर रहे एक मजदूर को भी हिरासत में लिया गया है। रोहतक शहर में सुनारिया चौक पर कुंज विहार कॉलोनी में बंद मकान में नकली दवा बनाये जाने की सूचना थी। छापे में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर भी बरामद किये गये। विभाग ने गोदाम को सील कर दिया। क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास ब्रांडेड कंपनी के रैपर भी थे जिनमें नकली दवा भरकर बेची जा रही थी। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में स्थित फसलों की दवाई बेचने वाली अन्य दुकानों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि रबी की फसल के लिए आरोपी दवा तैयार कर रहे थे और बड़ी मात्रा में नकली दवाई की खेप
पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्थित एक फैक्टरी को भी सील कर दिया गया था। उन्हें शक है कि वही व्यक्ति यहां पर गोदाम चला
रहा है। पुलिस अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि क्वालिटी कंट्रोल के अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। बरहाल मालिक अभी भी फरार चल रहा है।

Advertisement
Advertisement