फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार
रोहतक, 4 नवंबर (निस)
तीन लाख रुपये में राजस्थान में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देने पर पुलिस ने गांव लाढौत में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ है। उसके पास से आई कार्ड व वर्दी और राजस्थान सरकार की मोहर भी मिली है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गांव लाढौत निवासी ओमकुमार के घर एक व्यक्ति पहुंचा, उसकी गाड़ी पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ था। वह गांव में किसी का पता करने के लिए पहुंचा था और ओमकुमार से बातें करने लगा। उसने अपने-आप को राजस्थान में एसपी बताया। आरोप है कि उसने बताया कि वह तीन लाख रुपये में सरकारी नौकरी लगवा देगा। इस पर ओमकुमार को कुछ शक हो गया और उसने इस बारे में गांव के सरपंच व अन्य को सूचना दी। मामले का पता चलने पर पुलिस भी गांव पहुंची। पुलिस को देखकर फर्जी आईपीएस अधिकारी सपकपा गया और पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।