फर्जी इंश्योरेंस का झांसा, खातों से 1.59 करोड़ साफ
चंडीगढ़/पंचकूला, 29 अगस्त (नस)
चंडीगढ़ में लोगों को आ रहे इंश्योरेंस के नाम पर फर्जी काल का एक और व्यक्ति शिकार हो गया है। बीमा का क्लेम लेने लिए व्यक्ति 1.59 करोड़ की अपनी गाड़ी कमाई से हाथ धो बैठा। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 34 के रहने वाले साधू सिंह के मुताबिक एक अज्ञात शख्स ने उसे काॅल की और बताया कि उनकी इंश्योरेंस पाॅलिसी मैच्योर हो चुकी है, वह उनको मैच्योरिटी का पैसा दिलाने में मदद करेगा। पीड़ित साधु सिंह यह सुनने के बाद क्लेम लेने के लिए तैयार हो गए। यही नहीं, शख्स ने उन्हें कहा कि इंश्योरेंस का पैसा केन्द्रीय सरकार की योजना में लगाकर दोगुना हो जायेगा। इस तरह साधू सिंह को आरोपी ने इंश्योरेंस का क्लेम लेने के लिए पहले खातों में सेंध लगाई और मैच्योरिटी की रकम बताकर साधु सिंह के खातों से 15915435 रुपए अपने बताए खातों में जमा करवा लिए। साधु सिंह के खाते में जब पैसा नहीं पहुंचा, तब उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। अज्ञात आरोपी बैंक खाते से सारे पैसे साफ कर गया।