मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्जी इमिग्रेशन कंपनी प्रबंधकों ने कर्नाटक के 23 लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगे 55 लाख

09:41 AM May 14, 2025 IST

मोहाली, 13 मई (हप्र)
फर्जी इमिग्रेशन कंपनियों का हब बन चुके मोहाली में लगातार विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामले में फर्जी इमिग्रेशन कंपनियों द्वारा कर्नाटक के 23 लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाकर उनसे 55 लाख रुपए ठग लिए। इसको लेकर मंगलवार को पंजाब अगेंस्ट करप्शन संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह दाऊ द्वारा पीडि़तों को साथ लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट रोड पर स्थित सेक्टर-67 के एक मॉल में माइग्रेंट एक्सपर्ट सॉल्यूशन नाम की एक कंपनी चल रही है जिन्होंने अपनी और चार से पांच अलग-अलग फर्जी कंपनियां बनाई हुई हैं। इन लोगों द्वारा नेशनल लेवल पर विज्ञापन देकर दूरदराज रहने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाया जाता है और मोहाली बुलाकर उनसे ठगी की जाती है।
कर्नाटक से आए पीडि़त डोरे नायक ने बताया कि उसने अपने गांव के 23 लोगों की फाइल इन एजेंट के पास विदेश जाने के लिए लगवाई थी। लेकिन बदले में इन इमिग्रेशन एजेंट द्वारा उन्हें फर्जी ऑफर लेटर और वीजा थमा दिए। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने कंपनी से संपर्क किया तो कंपनी पैसे देने के लिए राजी हुई और उन्हें चेक भी दे दिए। लेकिन चेक बाउंस हो गए और उनके पैसे फंस गए। जब पुलिस को इस मामले की शिकायत दी गई तो उसके बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अब जब वह पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस उनकी सुनती नहीं है। आलम यह है कि अब उनके पास खाना खाने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं और यहां पर वह दर-दर के ठोकरे खा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement