For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fake Google Sheet Case : गलत लोगों को फायदा दे रहा था जिला रोजगार कार्यालय का क्लर्क, पुलिस ने किया काबू

04:21 PM Apr 02, 2025 IST
fake google sheet case   गलत लोगों को फायदा दे रहा था जिला रोजगार कार्यालय का क्लर्क  पुलिस ने किया काबू
Advertisement

सिरसा, 2 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Fake Google Sheet Case : जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रोजगार कार्यालय, सिरसा में तैनात सक्षम युवा योजना में एक क्लर्क द्वारा 14 लाख 22 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मुकेश कुमार पुत्र निहाल सिंह निवासी फ्रेन्डस कॉलोनी, हिसार रोड, सिरसा रोजगार कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात था जो विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया था।

Advertisement

क्लर्क के पद पर तैनात कर्मचारी ने 30 सितंबर 2020 से लेकर 28 दिसंबर 2020 तक कार्यालय में क्लर्क के पद पर नियुक्त नहीं था फिर भी सरकारी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए उसने खुद की फर्जी गूगल शीट तैयार कर गलत लोगों को लाभ पहुंचाकर सरकारी राजस्व से करीब 14 लाख 22 हजार रुपए का गबन किया।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना सिरसा में जालसाजी,अवैध रूप से दस्तावेजों तैयार कर सरकारी योजना से धोखाधड़ी करने का अभियोग दर्ज कर जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को शहर सिरसा से काबू कर लिया।

उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र निहाल सिंह निवासी फ्रेन्डस कॉलोनी,हिसार रोड,सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर गबन की राशि बरामद की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है जो भी व्यक्ति इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement