For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान को बेची नकली खाद, केस दर्ज

08:32 AM Jan 25, 2024 IST
किसान को बेची नकली खाद  केस दर्ज
Advertisement

जींद (हप्र)

Advertisement

जींद के बिरौली गांव में दुकानदार ने किसान को नकली डीएपी खाद बेच दी। खेत में डीएपी से असर नहीं होने पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को इसकी शिकायत दी गई। शिकायत के बाद कृषि विभाग की टीम ने सैंपल भरे तो सैंपल फेल आए। इस पर फर्म का लाइसेंस 21 दिन के लिए सस्पेंड करके धोखाधड़ी, कापीराइट एक्ट, आवश्यक वस्तू अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टीआई बालमुकुंद कौशिक ने बताया कि उन्हें खाद के निरीक्षण का विभाग की तरफ से अधिकार है। उनके पास एक जनवरी को ललितखेड़ा गांव निवासी अमित ने शिकायत दी थी कि उसने बिरौली गांव में तिरुपति बालाजी बीज भंडार से आईपीएल कंपनी निर्मित डीएपी खाद के 60 बैग खरीद थे। इस खाद का फसल पर कोई असर नहीं हुआ। बाद में उसे पता चला कि यह नकली खाद था। अमित की शिकायत पर बिरौली गांव में तिरुपति बीज भंडार पर कृषि विभाग ने रेड की। रेड के दौरान खाद का नमूना लिया गया। दुकानदार विकास से इस बारे में पूछा गया तो वह न तो कोई बिल दिखा पाया, और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement