मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समस्या समाधान शिविर में पहुंचा फर्जी मुठभेड़ मामला

09:05 AM Jun 19, 2024 IST
चरखी दादरी में मंगलवार को समाधान शिविर में डीसी के समक्ष फर्जी मुठभेड़ मामले की जानकारी देते पीड़ित। -हप्र

चरखी दादरी, 18 जून (हप्र)
लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में मंगलवार को समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डीसी, एसपी, एडीसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में 52 लोगों की शिकायतें सुनी गई। इस दौरान फर्जी एनकाउंटर मामले को लेकर गांव पिलाना के ग्रामीण व जिस युवक को गोली लगी थी, भी दरबार में पहुंचे। उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
मामले की अगुवाई कर रहे अधिवक्ता संजीव गुड्डू तक्षक ने लंबे समय बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताते हुए पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चरखी दादरी एसपी पूजा वशिष्ठ के कहने पर वे जांच को झज्जर एसआईटी से चरखी दादरी लेकर आए थे लेकिन उसके बाद से चरखी दादरी एसपी का उदासीन रवैया रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच बाढ़ड़ा डीएसपी को सौंपी गई है लेकिन दादरी में जांच आने के बाद एसपी या डीएसपी एक बार भी उनसे नहीं मिले हैं। उन्होंने एसपी व डीएसपी पर मिलीभगत के आरोप जड़े हैं। उन्होंने कहा कि सबूत होने के बावजूद पुलिस अपराधियों को बचाने में जुटी है।

Advertisement

Advertisement