For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास खत्म करते हैं फर्जी विमर्श : राजीव कुमार

07:10 AM Jan 24, 2025 IST
चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास खत्म करते हैं फर्जी विमर्श   राजीव कुमार
नयी दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ भूटान चुनाव आयुक्त। - एएनआई
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (एजेंसी)
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को फर्जी विमर्शों के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि ये चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास को खत्म करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गलत सूचना आमतौर पर चुनाव प्रक्रिया के अहम मोड़ पर फैलाई जाती है। वह यहां निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित चुनाव प्रबंधन निकायों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मॉरीशस, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान के चुनाव संगठनों ने 2024 में अपने चुनावी अनुभव पर प्रस्तुति देते हुए चुनावी अखंडता को प्रभावित करने वाले सोशल मीडिया पर गलत सूचना और फर्जी विमर्शों पर अपनी चिंता व्यक्त की।
अपने संबोधन में, राजीव कुमार ने एआई-संचालित प्रक्रियाओं, ऑनलाइन और रिमोट वोटिंग, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और वैश्विक सहयोग में वृद्धि सहित चुनाव के भविष्य को आकार देने वाले प्रमुख प्रचलनों को भी रेखांकित किया। उन्होंने चुनाव प्रबंधन निकायों से चुनावों को अधिक पारदर्शी, समावेशी और सुलभ बनाने के लिए तकनीकी प्रगति के साथ अवसरों का पता लगाने का आग्रह किया। उन्होंने वैश्विक स्तर पर न केवल चुनावी प्रक्रियाओं की सुरक्षा करने में, बल्कि अपनी पहुंच और प्रभाव बढ़ाने में चुनाव प्रबंधन निकायों की भूमिका को रेखांकित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement