मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार

07:36 AM Jul 11, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

मोहाली, 10 जुलाई (हप्र)
मोहाली पुलिस ने गैर कानूनी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 338 लोगों को अपनी ठगी का निशाना बनाया और उनसे 20 हजार डॉलर (करीब 16 लाख) की ठगी की। यह फर्जी कॉल सेंटर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में रोहित महरा नाम के व्यक्ति की ओर से चलाया जा रहा था। यह सेंटर लगभग दिन पहले ही शुरू हुआ था, लेकिन इतने कम समय में यह गिरोह 20 हजार डॉलर की ठगी कर चुका था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित महरा, निवासी भाग कलां लुधियाना, अनवर रोड्रिग्स, निवासी गोवा (हाल निवासी जीरकपुर), सोमदेव, निवास कोलकाता (हाल निवासी जीरकपुर), बुधा भूषण कमले, निवासी पुणे (हाल निवासी जीरकपुर), एंथनी गोमस निवासी कोलकाता (हाल निवासी जीरकपुर) व जीतेश कुमार निवासी लुधियाना के रूप में हुई है।
एसपी दीपिका सिंह ने बताया कि स्पेशल सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 6 आरोपियों को छह लैपटाप, 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी विदेशी नागरिकों को गूगल विज्ञापन के माध्यम से अपने जाल में फंसाते थे और झूठे मैसेज या पॉप-अप्स के माध्यम से बताते थे कि उनके कंप्यूटर या लैपटाप में तकनीकी खराबी आ गई है। फिर उनसे अपने नंबरों पर कॉल करवाई जाती थी। ठगी के जाल में फंसे व्यक्तियों से एंटी वायरस या सिस्टम अपडेट के नाम पर गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए कहा जाता था, जिसके कोड लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती थी। इस कॉल सेंटर का मास्टर माइंड ऐलक्स नाम का व्यक्ति है, जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
एसपी ने कहा कि आरोपियों के बैंक लेन-देन व डेटा की जांच जारी है और भी पीड़ितों की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement