फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 43 गिरफ्तार
08:57 AM Jul 27, 2024 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 26 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डीएलएफ साइबर सिटी क्षेत्र में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 43 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग विदेशियों को उनके कंप्यूटर में आयी समस्या के समाधान की बात कहकर उनसे निजी जानकारी हासिल करते थे, फिर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सीबीआई ने डीएलएफ साइबर सिटी क्षेत्र में इनोसेंट टेक्नोलॉजी (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी को विदेशियों को धोखा देने के उद्देश्य से लाइव कॉल पर कई एजेंट मिले।
Advertisement
Advertisement