For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 19 आरोपी गिरफ्तार

06:52 AM Jul 24, 2024 IST
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़  19 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

बल्लभगढ़, 23 जुलाई (निस)
साइबर थाना बल्लबगढ़ तथा पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने साइबर अपराध के मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कॉल सेंटर मैनेजर राकेश, दिल्ली के रहने वाले प्रदीप कुमार, आपसन, अमन राज, जेवियर, नितिन शर्मा, चरणदीप सिंह, विनोद राम, निशांत गोस्वामी, अमित, राजू, सांचों पट्टोंन, आदर्श कुमार, निवासी नोएडा, एल्विश, निवासी गाजियाबाद तथा महिला आरोपी सना, निशा, येंगरकुमला, चुम्बेनी कोकोन, निवासी दिल्ली तथा रक्षा त्रिपाठी निवासी नोएडा का नाम शामिल है।
पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम को रात वाईएमसीए के पास गश्त करते समय सूचना मिली कि यूनिवर्सल ट्यूब नामक कंपनी में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस चौकी की टीम ने साइबर थाना की टीम को सूचित किया, जिस पर एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में साइबर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद आरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह यहां बैठकर अमेरिका में बैठे लोगों का कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उनसे डॉलर में पैसे लेते थे। पूछताछ में सामने आया कि अमेरिका में लोग कंप्यूटर ठीक करने के लिए जब ऑनलाइन सर्च करते हैं तो उनकी कंपनी का नाम वहां पर दिखाई देता है जिस पर वह फोन करते हैं और अपने कंप्यूटर का एक्सेस इन आरोपियों को दे देते हैं। जब कॉल सेंटर के कागजात चैक किए गए तो पाया गया कि उन्होंने प्लॉट मालिक के साथ ट्रैवल एजेंसी के नाम से रेंट एग्रीमेंट किया हुआ था। पुलिस टीम ने मौके से पांच लड़कियों सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 45 लैपटॉप तथा 17 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने बाद में आरोपी आपसन तथा कॉल सेंटर मैनेजर राकेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया कि कॉल सेंटर का मालिक गौरव दिल्ली का रहने वाला है जो फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×