For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्जी आर्मी कैप्टन ने लोन की रकम हड़पी

08:33 AM May 21, 2025 IST
फर्जी आर्मी कैप्टन ने लोन की रकम हड़पी
Advertisement

पंचकूला, 20 मई (हप्र)
पंचकूला जिले में धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है, जहां खुद को आर्मी कैप्टन बताकर एक व्यक्ति ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया । आरोपी को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने सूरज थियेटर, सेक्टर-1 के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में मनप्रीत कौर पत्नी सतपाल सिंह (नायक पद पर कार्यरत, पश्चिम बंगाल) ने बताया कि उन्होंने व उनके पति ने वर्ष 2010 में पंजाब के पते पर एसबीआई में जॉइंट खाता खुलवाया था। वर्ष 2024 में चंडीमंदिर तैनाती के दौरान सतपाल सिंह को होम लोन की आवश्यकता थी। उसी दौरान उनके एक सहकर्मी सुरमुख सिंह ने उनकी बातचीत सागर गुलेरिया से करवाई।
सागर ने खुद को सेना में कैप्टन बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह कई फौजी कर्मचारियों के पर्सनल लोन करवा चुका है। विश्वास में लेकर सागर ने सतपाल से जरूरी दस्तावेज लिए और 8 मई 2024 को उनके खाते में 17.50 लाख रुपये का लोन पास हो गया। सागर ने लोन पर सब्सिडी दिलवाने का बहाना बनाकर पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। शिकायतकर्ता के अनुसार, इसके बाद सागर लोन की राशि लौटाने में टालमटोल करता रहा।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सागर न तो सेना में कैप्टन है और न ही फिलहाल सेना से जुड़ा है। बल्कि उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी कमलजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने आरोपी सागर गुलेरिया जिला जालंधर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ चंडीमंदिर थाने में धारा 406, 420, 467, 468, व 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूरी धोखाधड़ी की साजिश से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement