मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेले समृद्ध संस्कृति के परिचायक : किशोरी लाल

08:54 AM Mar 13, 2024 IST

धर्मशाला (निस) : पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन पर मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य संसदीय सचिव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए मेला समिति को उत्सव के सफल और भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और इनके आयोजन से संस्कृति को सहेजने और अगली पीढ़ी तक जानकारी पहुंचाने में सहायता मिलती है। सीपीएस ने उत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने दंगल के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने इस अवसर पर उत्सव की स्मारिका और कैलेंडर का भी विमोचन किया।

Advertisement

Advertisement