For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेले और खेल सांस्कृतिक धरोहर संरक्षित करने में करते हैं मदद : नवरीत विर्क

07:38 AM Oct 26, 2024 IST
मेले और खेल सांस्कृतिक धरोहर संरक्षित करने में करते हैं मदद   नवरीत विर्क
बाबैन में दंगल विजेता कमलजीत पहलवान दुमखेड़ी को इनाम में मोटरसाइकिल देकर सम्मानित करते संगरूर के एसएसपी नवरीत सिंह विर्क व मेला कमेटी सदस्य।-निस
Advertisement

बाबैन, 25 अक्तूबर (निस)
बाबैन के गांव लखमड़ी में स्थित मीर बाबा पीर की मजार पर आयोजित होने वाला दो दिवसीय वार्षिक मेला पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू और अर्जन ढिल्लों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ देर रात्रि धूमधाम से संपन्न हो गया। संगरूर पंजाब के एसएसपी नवरीत सिंह विर्क द्वारा अपने पैतृक गांव लखमड़ी में गांव के पूर्वजों की याद में आयोजित इस मेले में आयोजित दंगल में कमलजीत पहलवान दुमखेड़ी ने सुनील पहलवान जीरकपुर को पटखनी देकर मेले का सबसे बड़ा इनाम मोटरसाइकिल अपने नाम किया।
कमलजीत दुमखेड़ी से हारने वाले सुनील पहलवान जीरकपुर को 51000 रुपये का इनाम प्रदान किया गया। यह मेला सामाजिक एकता की मिसाल था, जहां पर अलग-अलग समुदायों और क्षेत्रों के लोगों ने एक साथ मेले में दंगल, महिला कबड्डी व पंजाबी गायकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। मेले में आयोजित महिला कबड़ी व पुरुषों की कुश्तियों से धार्मिक व सामाजिक परंपराओं के अलावा खेलों को बढ़ावा मिला है। इस अवसर पर एसएसपी नवरीत सिंह विर्क ने कहा कि मेले और खेल सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में मदद करते हैं, जिससे युवा वर्ग के ज्ञान में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय खेलों और संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर समाजसेवी शमसेर जीत सिंह विर्क, गुरदीप सिंह विर्क मंगोली, जितेन्द्र गिल लाडवा, गगनदीप सिंह विर्क, सरपंच सतपाल सिंह, जसविंदर सिंह ढिल्लों, जितेंद्र सिंह विर्क, सुरेंद्र सिंह, शिवकुमार सैनी, बलिहार सिंह विर्क, डॉ. अमित गैरी विर्क, नवजीत सिंह, ताज विर्क, बलराज सिंह, डॉ. शाहबाज सिंह, जोधवीर सिंह विर्क, सुरजीत सिंह व शिवकुमार सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement