गैस कटर से एटीएम को काटने का नाकाम प्रयास
सोनीपत, 3 जनवरी (हप्र)
बीसवां मील के पास बहादुरगढ़ हाईवे पर चोर निजी फाइनेंस कंपनी के एटीएम कक्ष की छत तोडक़र अंदर घुस आए। हालांकि चोर गैस कटर की मदद से प्रयास करने के बाद भी एटीएम को नहीं काट पाए। एटीएम संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीसवां मील निवासी सत्यनारायण ने पुलिस को बताया कि वह मनी ट्रांसफर, रेलवे टिकट व फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं। उन्होंने दुकान में हिताची फाइनेंस कंपनी का एटीएम लगा रखा है।
रात को चोरों ने एटीएम कक्ष की छत तोड़ दी और अंदर घुस गए। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की। चोरों ने सीसीटीवी के तार काट दिए और सीसीटीवी को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया। वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो मामले का पता लगा।
चोरों ने गैस कटर से एटीएम को नीचे से काटकर नकदी निकालने की कोशिश की थी। हालांकि चोर नकदी नहीं निकाल सके। दुकान में काफी नुकसान पहुंचाया गया है।
सत्यनारायण ने बताया कि एटीएम में एक दिन पहले ही करीब ढ़ाई लाख रुपये की नकदी डाली गई थी। मामले की सूचना राई थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि एटीएम कक्ष के सीसीटीवी को तोड़ा गया है।