Fadnavis swearing in ceremony: फडणवीस ने ली महाराष्ट्र के CM पद की शपथ, शिंदे व पंवार डिप्टी सीएम
मुंबई, 5 दिसंबर (एजेंसी)
Fadnavis swearing in ceremony: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने वीरवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली। मुंबई में आयोजित इस भव्य शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।
भाजपा-शिवसेना और राकांपा के सहयोग से महाराष्ट्र की नई सरकार का गठन हुआ है। इस सरकार में शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिंदे इससे पहले मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वहीं, राकांपा नेता अजित पवार को भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जिससे राज्य सरकार में एक और महत्वपूर्ण शक्ति संतुलन कायम हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फडणवीस, शिंदे और पवार को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के विकास के लिए यह सरकार मिलकर काम करेगी। मुझे विश्वास है कि यह गठबंधन जनता के हितों को सर्वोपरि रखेगा।"
बता दें, पिछली महायुति सरकार में मुख्यमंत्री रहे शिंदे कथित रूप से अप्रसन्न थे क्योंकि उन्हें यह पद सहयोगी दल भाजपा के लिए छोड़ना पड़ा। वह उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर अनिच्छुक थे। सामंत ने संवाददाताओं से कहा कि फडणवीस तथा शिवसेना नेताओं ने शिंदे से अनुरोध किया कि वह नयी सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री शामिल हों।
सामंत ने कहा, ‘‘ देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे से उनकी टीम में शामिल होने का व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया। शिंदे ने उनके अनुरोध का सम्मान किया।'' उन्होंने दावा किया कि सहयोगी दलों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। निवर्तमान सरकार में मंत्री रहे सामंत ने कहा, ‘‘शिंदे ने महाराष्ट्र के लिए काफी योदगान दिया। यह जरूरी था कि वह राज्य के लोगों एवं अपने समर्थकों की खातिर सरकार में शामिल होते। वह सोच रहे थे कि उन्हें किसी अन्य को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए तथा खुद को पार्टी की ताकत बढ़ाने के काम में लगाना चाहिए। हमने इस प्रस्ताव को बिल्कुल खारिज कर दिया।''
विभागों के बंटवारे के बारे में सामंत ने कहा कि फडणवीस, शिंदे और अजित पवार साथ मिलकर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ शिंदे ने पहले कह चुके हैं कि वह गठबंधन के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का निर्णय स्वीकार करेंगे।''