For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश

07:50 AM Jun 06, 2024 IST
फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश
Advertisement

मुंबई, 5 जून (एजेंसी)
महाराष्ट्र में भाजपा के लोकसभा सदस्यों की संख्या 23 से 9 पर आने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं पार्टी नेतृत्व से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार में जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए पूरा समय काम कर सकूं।’ छह महीने से भी कम समय में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। फडणवीस ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राकांपा के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ समन्वय को लेकर मुद्दे हैं। कांग्रेस ने कहा कि यह सब ‘नाटक’ है। महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 13, शिवसेना (यूबीटी) ने 9 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 8 सीटें जीतीं हैं। वहीं, भाजपा को 9, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 7 और अजित पवार नीत राकांपा को एक सीट मिली है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×