मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पैरों से कुचलकर गजक बनाने वाली फैक्ट्री सील

07:34 AM Dec 25, 2024 IST

बठिंडा, 24 दिसंबर (निस)
बठिंडा जिले की गोनियाना मंडी में अनधिकृत फैक्ट्री में अवैध तरीके से पैरों से कुचलकर गजक बनाने का काम चल रहा था। इसका वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच करने पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। दरअसल, गोनियाना मंडी के दशमेश नगर गली नंबर 3/1 में चल रही एक अनधिकृत गजक फैक्ट्री का मामला हाल ही में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था।
जिसमें देखा गया कि प्रवासी अपने पैरों से गजक बना रहे थे। फैक्ट्री में मूंगफली को पैरों से कुचलकर उसके छिलके को निकाला जा रहा है और फिर आगे गुड़ में मिक्स करके गजक बनाया जा रहा है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ, वीडियो पर कार्रवाई करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश दिए।

Advertisement

Advertisement