मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Factory Fire Tragedy अमृतसर में पेंट फैक्टरी में भीषण आग, दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

03:02 PM Jun 08, 2025 IST

अमृतसर, 8 जून (ट्रिन्यू)
Factory Fire Tragedy रविवार को अमृतसर के अन्नगढ़ इलाके में स्थित एक पेंट फैक्टरी में अचानक आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार आग सुबह लगभग 11 बजे लगी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। एहतियातन आसपास के घरों को खाली करा लिया गया।

अमृतसर के अतिरिक्त उपायुक्त अमित सरिन ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।फैक्टरी की वैधता को लेकर भी जांच आग बुझने के बाद की जाएगी।

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विशालजीत सिंह ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को गंभीर जलन के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फैक्टरी में रखे ज्वलनशील रसायनों के कारण आग तेजी से फैली, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और फैक्ट्री के पास न जाने की अपील की है।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

Advertisement
Tags :
‘दमकलAccidentAdministrative ActionAmritsarBurn Victimsdeathfire brigadePaint Factoryअमृतसरआगझुलसे लोगपेंट फैक्ट्रीप्रशासनिक कार्रवाई Fireमौतहादसा,