For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नागपुर में फैक्टरी में विस्फोट, नौ लोगों की मौत

06:51 AM Dec 18, 2023 IST
नागपुर में फैक्टरी में विस्फोट  नौ लोगों की मौत
नागपुर में रविवार को फैक्टरी में विस्फोट के बाद एकत्र हुए लोगों को हटाते पुलिसकर्मी। - प्रेट्र
Advertisement

नागपुर, 17 दिसंबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में रविवार को विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ की ‘कास्ट बूस्टर’ इकाई में हुआ। कोंढाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां से 40 किलोमीटर दूर स्थित फैक्टरी में हुई, जिससे इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और शोक व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। फडणवीस ने कहा कि ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ में हुए विस्फोट में छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह कंपनी सशस्त्र बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद मौके पर पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ के वरिष्ठ महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना उस इमारत में हुई, जहां कोयला खदानों में इस्तेमाल होने वाले ‘बूस्टर’ का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब उत्पादों को सील किया जा रहा था। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement