मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Factory Blast तेलंगाना दवा फैक्टरी विस्फोट: मृतकों की संख्या 34 हुई, राहत-बचाव जारी

08:47 AM Jul 01, 2025 IST
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलाराम में एक फार्मा प्लांट में विस्फोट के बाद जारी बचाव कार्य। -पेट्र

संगारेड्डी (तेलंगाना), 1 जुलाई

Advertisement

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज की दवा फैक्टरी में सोमवार को हुए विस्फोट ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मलबे के नीचे दबे कई शवों को देर रात तक निकाला गया, जबकि तीन मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।

जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया, “मलबे से 31 शव बरामद हुए हैं, बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी जारी है।” प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि हादसा किसी रासायनिक प्रतिक्रिया से हुआ, जिससे संयंत्र की ड्राइंग यूनिट में जोरदार धमाका हुआ और आग फैल गई।

Advertisement

घटना के वक्त संयंत्र में करीब 90 कर्मचारी काम कर रहे थे। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत का एक हिस्सा ढह गया।

सरकार और कंपनी दोनों ने जताया दुख

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर चिकित्सा और पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता मुहैया कराई जाए।

स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने मीडिया को बताया कि सरकार हादसे की निर्दलीय जांच करवाएगी। वहीं, केंद्र सरकार ने भी राहत की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता देने का ऐलान किया है।

कंपनी बोली- ‘पूरी इकाई बीमित थी’

सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में जानी-पहचानी कंपनी है, ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “हम मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। कंपनी पूरी तरह बीमित है और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी।” हालांकि विस्फोट की वास्तविक वजह को लेकर अभी भी असमंजस है।
राज्य अग्निशमन सेवा के प्रमुख वाई नागी रेड्डी का कहना है कि धमाका सुखाने वाली यूनिट में हुआ, जबकि आईजी वी. सत्यनारायण इसे रिएक्टर विस्फोट बता रहे हैं।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी और अगर लापरवाही सामने आई, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisement
Tags :
PM Modi ReliefRevanth ReddyTelangana Factory Blastतेलंगाना विस्फोटफैक्टरी हादसासंगारेड्डी न्यूजसिगाची इंडस्ट्रीज

Related News