मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

उतरते समय रॉकेट में आग लगने के बाद FAA ने SpaceX को उड़ान भरने से रोका

12:42 PM Aug 29, 2024 IST
लांचिंग के समय की तस्वीर। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @SpaceX

वाशिंगटन, 29 अगस्त (एपी)

Advertisement

SpaceX: अंतरिक्ष क्षेत्र की निजी कंपनी स्पेसएक्स के बूस्टर रॉकेट के बुधवार को नीचे उतरते समय आग की चपेट में आने के बाद कंपनी के प्रक्षेपण रोक दिए गए हैं। अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन ने फ्लोरिडा तट पर तड़के हुई दुर्घटना के बाद कंपनी के फाल्कन 9 (Falcon 9) रॉकेट को उड़ान भरने से रोक दिया और जांच के आदेश दिए।


इस दौरान जान-माल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है। अभी यह नहीं बताया जा सकता कि स्पेसएक्स की आगामी ‘क्रू' उड़ानों पर इसका कितना असर होगा। बूस्टर रॉकेट ने ‘केप कैनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन' से उड़ान भरी और सभी 21 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रहों को कक्षा में पहुंचा दिया लेकिन बूस्टर में समुद्री मंच पर उतरने के कुछ ही क्षणों बाद आग लग गई।

Advertisement

यह पिछले कई वर्षों में हुई पहली ऐसी दुर्घटना है। इस विशेष बूस्टर ने 23वीं बार उड़ान भरी थी जो स्पेसएक्स के लिए एक रिकॉर्ड है। एफएए ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में कंपनी के निष्कर्षों और सुधारात्मक कार्रवाई को उसे स्वीकृत करना होगा। इसके बाद ही स्पेसएक्स को ‘फाल्कन 9' के प्रक्षेपण की मंजूरी मिल सकेगी।

Advertisement
Tags :
falcon 9 rocketflorida spacexHindi NewsSpaceXफाल्कन 9 रॉकेटफ्लोरिडा स्पेसएक्सस्पेसएक्सहिंदी समाचार