मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैंप में 51 लोगों की आंखों की जांच

07:51 AM Jul 08, 2025 IST
रेवाड़ी के कोसली के नागरिक अस्पताल में आयोजित कैंप में लोगों के आंखों की जांच करते चिकित्सक। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

कोसली के नागरिक अस्पताल में सोमवार को उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत आंखों की जांच का कैंप लगाया गया। इसमें 51 व्यक्तियों की आंखों का चेकअप किया गया। एसएमओ डा. विक्रम ने बताया कि हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव 11 जुलाई को हिसार जीजेयू में उज्ज्वल दृष्टि अभियान की विधिवत रूप से शुरुआत करेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जाने वाले इस अभियान में स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को नि:शुल्क चश्मे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में नेत्र सहायक काजल ने 51 महिलाओं व पुरुषों की आंखों की जांच की है। इनको 11 जुलाई को उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत मुफ्त चश्मे दिए जाएंगे। डा. विक्रम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भ में पल रहे शिशु से लेकर बुजुर्ग तक विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement