संत कबीर जयंती पर नेत्र जांच शिविर, बांटी दवाईयां
भिवानी, 10 जून (हप्र)
संत कबीर जयंती पर ‘लाडो-एक नई पहल’ संगठन ने सेवा और करुणा का संदेश देते हुए सराहनीय पहल की। संगठन के सदस्यों ने क्षेत्रों में गायों को गुड़ व हरा चारा तथा अन्य पशु-पक्षियों को गेहूं, बाजरा, फल, बिस्कुट और दूध खिलाकर सेवा कार्य किया। उन्होंने कहा कि संत कबीर ने मानव मात्र के कल्याण की बात कही थी।
संत शिरोमणि कबीरदास जयंती की पूर्व संध्या पर पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी विशेष जनसेवा का कार्य किया गया। जयंती के उपलक्ष्य में पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र संभ्रवाल ने पंडित नेकीराम मेडिकल कॉलेज में जरूरतमंद मरीजों को ले जाकर वहां नेत्र जांच करवाई। जनसेवा के इस कार्य में पूर्व प्रधान चिकित्सा अधिकारी नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. एडविन ने अपनी सेवाएं प्रदान की। अभियान के दौरान संभ्रवाल ने मरीजों के आने-जाने, दवाइयां का खर्च भी वहन किया।
इस मौके पर मरीजों की नेत्र जांच करते हुए डाॅ. एडविन ने उपस्थित लोगों को नेत्र रोगों से बचने के महत्वपूर्ण उपाय बताए।