मोहाली में नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर
मोहाली (निस) : बाबा मल दास ट्रस्ट ने आज स्व. महंत बलवंत दास, स्व. जत्थेदार बलदेव सिंह कुंभड़ा और स्व. डॉ. बालकृष्ण शर्मा की स्मृति में बीएमडी पब्लिक स्कूल में मुफ्त नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी थे। नेत्र परीक्षण डॉ. जेपी सिंह और उनकी टीम द्वारा किया गया। दवाइयां, चश्में और सर्जरी सभी निःशुल्क की जाएंगी। मुख्य अतिथि ने ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महान परोपकार का कार्य है। इतनी बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना, प्रतिवर्ष लगातार शिविरों का आयोजन करना एक महान प्रयास और मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लड़कियों की शादी, जरूरतमंद बच्चों की मुफ्त शिक्षा, विभिन्न चिकित्सा शिविरों का आयोजन सहित अन्य सेवा कार्य भी किए जाते हैं। स्कूल प्रबंधक मैडम इंदु रैना ने कहा कि यह नेत्र शिविर बाबा मल दास ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष दिसंबर माह में आयोजित किया जाता है।