For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

9/11 की बरसी से प्रेरित हो सकते हैं चरमपंथी

01:04 PM Aug 15, 2021 IST
9 11 की बरसी से प्रेरित हो सकते हैं चरमपंथी
Advertisement

वाशिंगटन, 14 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को आतंकवाद को लेकर जारी अलर्ट में चेतावनी दी है कि 11 सितंबर के आतंकवादी हमले की 20वीं बरसी और आगामी त्योहारों के मद्देनजर चरमपंथी हमले की घटनाएं बढ़ सकती हैं। डीएचएस ने ‘नेशनल टेररिज्म एडवाइजरी सिस्टम बुलेटिन’ में किसी विशिष्ट धमकी का उल्लेख नहीं किया। उसने कहा कि अमेरिका में खतरों का माहौल बढ़ा है और वर्तमान में नस्ली एवं जातीय घृणा और महामारी के दौरान लागू पाबंदियों की वजह से पैदा नाराजगी से भड़के कारक हिंसक चरमपंथ से प्रेरित हुए हैं। डीएचएस ने लोगों, राज्यों और स्थानीय अधिकारियों को सतर्क करने के लिए यह अलर्ट जारी किया है। उसने कानून लागू करने वाली अन्य एजेंसियों से जुटाई गई खुफिया जानकारी का उल्लेख किया।

कम से कम इस साल तक चौकसी जरूरी

Advertisement

डीएचएस ने कहा कि घरेलू चरमपंथी अमेरिका में कानून लागू करने वाली एजेंसियों के लिए राष्ट्रीय खतरे के मामले प्राथमिकता बने हुए हैं और यह कम से कम इस साल तक बने रहेंगे। एजेंसी ने उल्लेख किया कि अलकायदा ने हाल में अरब प्रायद्वीप में चार साल में ‘इंस्पायर’ पत्रिका का पहला अंग्रेजी भाषा का संस्करण जारी किया जो स्पष्ट तौर पर 11 सितंबर 2011 के आतंकवादी हमले आगामी बरसी के उपलक्ष्य में किया गया है। इसने कहा कि 9/11 की बरसी और आगामी त्योहर हिंसा को भड़काने वाले कारकों के लिए उत्प्रेरक का काम कर सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement