मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद के अफसरों से उग्रवादी बेहतर, जो जिम्मेदारी तो लेते हैं

08:03 AM Sep 04, 2021 IST

दलेर सिंह/हप्र

Advertisement

जींद, 3 सितंबर

भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में सत्तापक्ष के विधायकों की अधिकारी कितनी सुनते हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जींद के भाजपा विधायक ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अधिकारियों को उग्रवादियों से भी बुरा करार दे दिया। विधायक ने कहा कि जींद के अधिकारियों से तो उग्रवादी भी बेहतर हैं, जो विस्फोट करने के बाद जिम्मेदारी तो ले लेते हैं कि यह विस्फोट उन्होंने किया है। लेकिन जींद शहर की धंसी सड़कों के बारे में पीडल्ब्यूडी, जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के अधिकारी एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।

Advertisement

विधायक ने बताया कि यह बात उन्होंने बाकायदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी कही है और अब तो उन्हें खुद शर्म आ रही है कि वे इन अधिकारियों के ऊपर विधायक हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। विधायक ने मिनी बाईपास का निरीक्षण किया।

विस अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट

विधायक ने कहा कि अमरूत योजना के कार्यों की जांच को लेकर विधानसभा कमेटी ने दौरा किया। इसमें साफ तौर पर लापरवाही सामने आई। इसकी रिपोर्ट तैयार कर विस अध्यक्ष को सौंप दी गई। रिपोर्ट में साफ तौर पर अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया गया है। वे शहर को विकास के मामले में आगे ले जाना चाह रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनका साथ नहीं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह के पहले सप्ताह में आई मानसून की पहली बारिश में शहर की कई सड़कें धंस गई, जो आज तक भी धंसती ही जा रही हैं, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया बल्िक अभी पूरा मामला जांच मेें ही उलझा हुआ है।

रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीट

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा द्वारा दी गई उक्त प्रक्रिया पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया हैै। जिसमें उन्होंने लिखा है कि करोड़ों रुपये के विज्ञापनों के जरिये जनता को सबकुछ हरा ही हरा दिखाने वाले मनोहर लाल व दुष्यंत चौटाला को शर्म आए न आए, जींद के भाजपा विधायक कृष्ण मिड्ढा को जरूर शर्म आ रही है। ‘यही तो है, अंधेर नगरी-चौपट राजा! अच्छे भले जींद का बजा दिया बाजा!!’

अधिकारियों से जवाब-तलबी

सड़क धंसने को लेकर उन्होंने बीएंडआर, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग तथा शहरी निकाय के अधिकारियों से जवाब-तलबी की। सभी अधिकारी सड़क धंसने को लेकर एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोपने लगे। विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और तीन दिन में जेडी सात पर सड़क का निर्माण करवाए जाने की बात कही।

Advertisement
Tags :
अफसरोंउग्रवादीजिम्मेदारीबेहतर