For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनाडा में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक शह : जयशंकर

07:17 AM Nov 06, 2024 IST
कनाडा में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक शह   जयशंकर
आस्ट्रेलियाई संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ। - एएनआई
Advertisement

Advertisement

कैनबरा, 5 नवंबर (एजेंसी)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की घटना पर मंगलवार को कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इससे पता चलता है कि वहां चरमपंथी ताकतों को किस तरह राजनीतिक शह दी जा रही है। जयशंकर ने यहां अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कनाडा में हुई घटना और भारत-कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद से संबंधित सवालों के जवाब में यह बात कही।
कैनबरा में संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘मुझे तीन बात कहने दें। एक, कनाडा ने विशेष विवरण दिए बिना आरोप लगाने का एक पैटर्न बना लिया है। दूसरा, जब हम कनाडा को देखते हैं तो हमारे लिए, यह तथ्य कि... हमारे राजनयिक निगरानी में हैं, कुछ ऐसा है जो अस्वीकार्य है। तीसरी वो घटना है जिसके बारे में सज्जन (प्रश्ननकर्ता) ने बात की। मुझे लगता है कि पता चलेगा कि वहां चरमपंथी ताकतों को किस तरह राजनीतिक शह दी जा रही है।’

कनाडा के आरोपों पर ऑस्ट्रेलिया ने की बात

मेलबर्न (एजेंसी) : ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष के समक्ष इस आरोप से संबंधित मुद्दा उठाया कि भारत ने कनाडा में सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है। वोंग ने कहा कि उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ कनाडा के आरोपों पर तब चर्चा की, जब वह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में थे। वोंग ने कहा कि सिख समुदाय के लिए उनका संदेश यह है कि लोगों को ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित और सम्मानित तरीके से रहने का अधिकार है, चाहे वे कोई भी हों। वोंग ने जयशंकर के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने जांच के तहत आरोपों के बारे में अपनी चिंताओं को स्पष्ट कर दिया है। हमने कहा है कि हम कनाडा की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं। हम भारत को अपने विचारों से अवगत कराते हैं। कानून के शासन, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सभी देशों की संप्रभुता जैसे मामलों के संबंध में हमारी एक सैद्धांतिक स्थिति है।’

Advertisement

प्रदर्शन में भाग लेने पर कैनेडियन पुलिस अधिकारी निलंबित

ओटावा (एजेंसी) : कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन में भाग लेने पर एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया मामलों के अधिकारी रिचर्ड चिन ने ‘सीबीसी न्यूज’ को भेजे एक ई-मेल में कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर आए उस वीडियो से अवगत है, जिसमें कनाडा पुलिस का एक अधिकारी प्रदर्शन में शामिल दिखता है। उसे निलंबित कर दिया गया है। वैसे वह उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था।’

Advertisement
Advertisement