वन विभाग का रेंज आॅफिसर बताकर की वसूली, केस दर्ज
07:19 AM Jan 25, 2025 IST
सिरसा, 24 जनवरी (हप्र)
वन विभाग सिरसा के रेंज आॅफिसर हरिपाल सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने पवन कुमार निवासी रूपावास हाल निवासी हरिपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रेंज आॅफिसर की ओर से दी गई शिकायत में बताया कि पवन कुमार स्वयं को वन विभाग का रेंज आॅफिसर बताकर लोगों से रुपये वसूली करता है। वह गांवों में जुर्माना व मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर पैसे वसूलता है। गांव नारायणखेड़ा निवासी मैनापाल की ओर से वन विभाग में इस बारे में लिखित शिकायत दी गई। उसमें बताया कि पवन कुमार द्वारा उसे वन विभाग की ओर से मामला दर्ज करवाने की धमकी दी गई।
Advertisement
Advertisement