For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Extortion Case : घर में घुस 20 लाख की फिरौती मांगने के 3 आरोपी काबू, देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद

07:35 PM Mar 31, 2025 IST
extortion case   घर में घुस 20 लाख की फिरौती मांगने के 3 आरोपी काबू  देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि
जींद, 31 मार्च
Extortion Case : शहर की श्यामनगर कॉलोनी के मकान में घुस पिस्तौल दिखा प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू किया है। इनके पास से अवैध पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया गया है।

Advertisement

जींद सिटी पुलिस स्टेशन एसएचओ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पटियाला चौक पुलिस चौकी की टीम ने श्याम नगर कॉलोनी वासी विकास को पिस्तौल दिखाकर 20 लाख की फिरौती मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 3 अभियुक्तों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष वासी गांव बेंस जिला पानीपत, जलकरन वासी गांव कुराड व रवि वासी गांव बाल जाटान जिला पानीपत के रूप में हुई है। जींद के श्याम नगर में रहने वाले विकास ने अपनी शिकायत में बताया था कि 20 मार्च को उसके गांव दालमवाला का पुनीत उर्फ कड़वा रात को उसके घर आया, जिसके साथ 5-7 लड़के भी थे। पुनीत उर्फ कड़वा ने उसको पिस्तौल दिखाकर 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी।

कहा कि या तो 20 लाख रुपए दे दो, वरना उसको और उसके परिवार को जान से मार देगा। धमकी देकर पुनीत उर्फ कड़वा अपने साथियों के साथ कहला गया था। जींद शहर थाना में आरोपी द्वारा पिस्तौल दिखाकर फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 190,191(2),308(4),333,351(2) व शस्त्र अधिनियम की धारा 251(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। पटियाला चौक पुलिस चौकी इंचार्ज उप-निरीक्षक समरजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Advertisement

पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से एक पिस्तोल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement