मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मॉल में चल रहे स्पा सेंटर संचालकों को धमकी देकर की उगाही, केस दर्ज

10:46 AM Mar 11, 2024 IST

फरीदाबाद, 10 मार्च (हप्र)
सेक्टर-12 स्थित एल्डिको मॉल में चल रहे स्पा सेंटर संचालकों से धमकी देकर वसूली करने का मामला सामने आया है। सेंट्रल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पिछले महीने सभी संचालकों से वसूली करके ले गया था।
थाना सेंट्रल में पलवल जिले के गांव गुदराना के रहने वाले भीकचंद ने दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-12 स्थित एल्डिको माल में आठ माह से स्पा सेंटर चलाते हैं। 9 मार्च को एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि इस महीने के पैसे नही आए। इसके बाद शाम को वह व्यक्ति उनके पास आया और बोला कि सेंटर में गलत काम होते हैं। वह अन्य स्पा सेंटर संचालकों से भी पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर अवैध वसूली करने लगा।
पीड़ित ने बताया कि पिछले महीने भी यह व्यक्ति कार्रवाई का डर दिखाकर उससे और उसके आसपास चल रहे स्पा सेंटर से 500-500 रुपये उगाही करके ले गया था। उसने उन्हें धमकी दी कि जल्दी पैसे दो, वरना पुलिस की छापेमारी करा दी जाएगी। परेशान होकर सभी स्पा सेंटर संचालकों ने उसे पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। आरोपी ने उन्हें अपना नाम गांव पाली निवासी असलम उर्फ पप्पी बताया। मॉल के सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू किया था, लेकिन वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग गया।

Advertisement

Advertisement