आयुर्वेद दिवस पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
भिवानी (हप्र) : 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भिवानी में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर एवं आयुर्वेद नवाचार और उद्यमिता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा की देख-रेख में आयोजित किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा में रोगी के रोग की बारीकियों को जानकर उसी के अनुसार बीमारी का उपचार किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से अनुसंधान परियोजनाओं में शामिल होकर व उद्योग स्थापित कर युवा आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नति के उच्च शिखर तक पहुंच सकते हैं। आयुष विभाग का उद्देश्य आयुर्वेद के क्षेत्र में नए विचारों की खोज करने और अध्ययन करने में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को संसाधन, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करके अनुसंधान के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है। शोध की संस्कृति को बढ़ावा देने के अलावा, शोध नवाचार और उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ का उद्देश्य आयुर्वेदिक क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है। साथ ही आयुर्वेद के क्षेत्र में मौजूदा प्रथाओं को बेहतर बनाने या नई तकनीक विकसित करने के उद्देश्य से पहल का समर्थन करना शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास नवाचार को बढ़ावा देकर आयुष विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास करना है।